चड्डी के जवाब में साड़ी!
February 11, 2009
बेंगलुरू चड्ढी के जवाब में साड़ी। गुलाबी चड्डी अभियान से जूझने की श्रीराम सेना की यही रणनीति है। इस संगठन ने खादी साड़ियां खरीदनी शुरू कर दी हैं। ये साड़ियां उन लोगों को ‘प्यार’ के साथ दी जाएंगी जो सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक को वैलेंटाइन डे विरोधी रुख के प्रति आपत्ति जताते हुए चड्डियां भेजेंगे।
मुथालिक ने कहा कि यदि वे चड्डियां भेजेंगे तो वे केवल विकृति दर्शाएंगे न कि संस्कृति। शायद वे ऐसी ही संस्कृति में पले-बढ़े हैं, जिसे कि हम सुधारना चाहते हैं। मुथालिक को मंगलवार तक चड्डियों के 56 पार्सल मिल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment