Saturday, January 10, 2009

हवस

कैब में लिफ्ट देकर ड्राइवर ने किया रेप

10 Jan 2009

गुड़गांवः दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर एक महिला को कैब में लिफ्ट देकर ड्राइवर ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। बाद में महिला को बीच रास्ते छोड़कर कैब ड

्राइवर फरार तो हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे शाम होने तक दबोच लिया। एसीपी सदर कैलाश चंद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी उत्तराखंड का रहने वाला खडग सिंह है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

सिरोहल गांव में रहने वाली 30 साल की महिला वीना (बदला हुआ नाम) मेयफील्ड गार्डन में रहने वाले मनीष गुप्ता के यहां मेड का काम करती है। रोजाना की तरह सुबह काम पर जाने के लिए वह इफको चौक से क्वॉलिस कैब में अन्य सवारियों के साथ सवार हुई थी। करीब नौ बजे राजीव चौक पर कैब ड्राइवर ने अन्य सवारियों को ड्रॉप कर दिया। ड्राइवर ने वीना को कहा कि वह उसे मेयफील्ड गार्डन तक छोड़ देगा। इस पर वीना कैब में ही बैठी रही। चालक ने बाद में ताऊ देवीलाल स्टेडियम के पास सुनसान जगह देखकर कैब रोकी और महिला के साथ दुष्कर्म किया। बाद में थोड़ी दूर जाकर उसे बीच सड़क पर कैब से उतारकर फरार हो गया।

इस दौरान पीड़िता ने सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी को रुकवाया और उससे क्वॉलिस का नंबर नोट करने को कहा। महिला ने 1982 नंबर जमीन पर लिखकर बताया। इसके बाद वीना ने अपने मालिक मनीष गुप्ता को इस घटना की सूचना दी, तो मनीष ने 100 नंबर पर शिकायत की। जिसके बाद तुरंत वीटी कराई गई, लेकिन आरोपी कैब चालक मौके से फरार हो चुका था। इसी बीच पुलिस ने अलग-अलग दो टीमें गठित कर ड्राइवर की तलाश शुरू की और शाम को करीब पांच बजे उसे धर दबोचा। इससे पूर्व पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराने के साथ ही कैब चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसीपी, सदर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी खड़ग सिंह की उम्र करीब 30 साल है। उससे पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment