Saturday, January 10, 2009

ब्राइट फ्यूचर
एक धोबी के यहां पर एक गधा काम करता था। धोबी पूरा दिन उस से काम लेता था। गधे को धोबी के यहां काम करते हुए 7 साल हो गए थे। धीरे - धीरे धोबी का काम बढ़ने लगा , तो उसने दूसरा गधा लेनी की सोची और अगले दिन बाज़ार से एक दूसरा गधा ले आया।

दूसरे गधे को जब 7 दिन हो गए , तो उसने पुराने गधे से पूछा , भाई तुम इस मालिक को 7 साल से कैसे झेल रहे हो ?

इस पर पुराना गधा बोला , भाई यहां मेरा फ्यूचर ब्राइट है। इस पर दूसरा गधा बोला , कैसे।

इस पर पहला गधा जवाब देते हुए बोला कि यार , एक दिन धोबी की बेटी स्कूल से देर से आई थी तो धोबी उससे बोला कि सुधर जाओ वरना किसी दिन तुम्हारी शादी इस गधे से कर दूंगा। बस यार शादी का इंतजार कर रहा हूं।

No comments:

Post a Comment