सिखों के जज्बे को NBT का सलाम - टॉप 51 सिख
सिख समुदाय के जज्बे, उत्साह और उनके अबतक के योगदान को नवभारत टाइम्स भी सलाम करता है। नवभारत टाइम्स ने एक प्रीमियम कॉफी टेबल बुक 'टॉप 51 सिख' लॉन्च कर 51 जीवित सिख पर्सनैलिटीज़ के योगदान और जज्बे को सलाम किया है। इस किताब में इन सिख पर्सनैलिटीज़ के इंडिपेंडंट इंडिया में योगदान का बखान किया गया है। 'टॉप 51सिख' के जरिए नवभारत टाइम्स ने बताया है कि कैसे इन पर्सनैलिटीज ने नैशनल कैनवास में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई। इस किताब में इन पर्सनैलिटीज़ के दोस्तों और कॉलीग के कॉमेंट भी हैं। इस बुक में राजनीति, सेना, साहित्य, म्यूजिक, आर्ट व कल्चर, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, फैशन, बिज़नस और नौकरशाही जैसे समाज के सभी क्षेत्रों से जुड़े पर्सनैलिटीज को शामिल किया गया है।
'टॉप 51 सिख' में समाज के अलग-अलग वर्गों जैसे राजनीति, सेना के तीनों अंग, साहित्य, संगीत, मनोरंजन, फैशन, कारोबार और नौकरशाही में नाम कमाने वाले सिखों के बारे में जानकारी दी गई है। सही कहा गया है...सिंह इज़ किंग!
No comments:
Post a Comment