Friday, February 13, 2009

अकबर_बीरबल

कितने मां-बाप है ?






नौकर ( मालिक से ): मुझे लीव चाहिए , क्योंकि मेरी मां मर गयी है मालिक ने उसे लीव दे दी। कुछ दिन बाद फिर से नौकर लीव माँगता है क्योंकि उसके बाप की मौत हो गई। मालिक ने फिर छुट्टी दे दी।

फिर कुछ दिन बाद वह लीव मांगता है और कहता है कि मां मर गई है। मालिक उसे लीव दे देता है। फिर कुछ दिन बाद बाप के मरने की छुट्टी मांगता है। इस बार मलिक पूछता है कि तुम्हारे कितने मां - बाप हैं। इस , पर नौकर कहता है कि क्या करे हुजूर , मां मरती है , तो बाप शादी कर लेता है और बाप मरता है , तो मा शादी कर लेती है

No comments:

Post a Comment