भिखारी: बीबी जी , आपकी पड़ोसन ने 8 रोटी दी हैं। आप भी कुछ दे दो।
महिला: ये लो गोलियां। उनको पचाने में काम आएंगी।
********************************
डॉक्टर (युवती से) - क्या आप डिलिवरी के टाइम बच्चे के पिता को अपने पास देखना चाहेंगी ?
युवती - नहीं , उन्हें मेरे पति पसंद नहीं करते।
*******************************
एक आदमी एक सत्संग से वापस आया , घर आते ही उसने आपनी बीवी को बाहों मे उठा लिया।
बीवी ने पूछा , ' आज इतने रोमैंटिक क्यों हो ?
पति बोला , ' गुरु जी ने बोला है हमें अपनी मुसीबतों को खुद ही उठाना चाहिए। '
**********************************
संता : डॉक्टर साब , लंबी उम्र तक जीने का कोई तरीका बताओ।
डॉक्टर : शादी कर लो।
संता : इससे क्या फायदा होगा ?
डॉक्टर : फायदा तो कुछ नहीं , पर ज़्यादा जीने का ख़याल तुम्हारे दिमाग़ में नहीं आएगा !
******************************************
*************************************
पत्नी : तुम्हें मालूम है , पति और पत्नी को स्वर्ग में एक साथ नहीं रहने देते।
पति : मुझे मालूम है , तभी तो उसे स्वर्ग कहते है !
**************************
बीवी कहूं या सिस्टर
बंता की शादी एक नर्स से हो गई।
संता ने पूछा : तो बंता , कैसी निभ रही है ?
बंता : पूछ मत यार , हालत खराब है।
संता : सो क्यों ?
बंता : जब तक सिस्टर न कहो , बीवी बोलती ही नहीं।
****************************************
उफ ये मर्द और इनके सवाल
प्रेमी : मैं ही पहला इन्सान हूं ना जिससे तुमने प्यार किया ?
प्रेमिका : हां और क्या ! पता नहीं क्यों , सारे मर्द एक ही सवाल पूछते है !
*********************************************8
मॉडर्न भिखारी
भिखारी : खुदा के नाम पर , भगवान के नाम पर कुछ दे दो बाबा !
दुकानदार : कल आना।
भिखारी : भाई साहब , कल मै नहीं आ सकता , यह मेरा कार्ड पकड़ो , कल खुद ही भेज देना !
*****************************************
नौकरानी ने शीला से कहा, मेमसाहब गजब हो गया, पड़ोस की तीन औरतें आपकी सास को पीट रही हैं।
शीला नौकरानी के साथ बालकनी में आई और चुपचाप तमाशा देखने लगी। नौकरानी ने पूछा, आप मदद करने नही जाएंगी?
शीला- नही तीन ही काफी है।
*********************************
संता सिंह ने अपनी गर्ल फ्रेंड को फोन किया, 'डार्लिंग आज शाम को 6 बजे मेरे घर पर आना.. आज घर पर कोई नही है।'
संता के कहे अनुसार उनकी गर्लफ्रेंड शाम 6 बजे संता के घर पहुंच गई और पूरे एक घंटे तक घर में इधर-उधर ढूंढती रही क्योंकि सचमुच घर में कोई नही था..संता भी नही।
********************************
डॉक्टर (मरीज से)- तुम कितनी बीड़ी पीते हो?
मरीज (डॉक्टर से)- जी, एक दिन में करीब बीस बीड़ी।
डॉक्टर- यदि मुझसे इलाज कराना है, तो इतनी सारी बीड़ी पीने से परहेज रखना होगा। आज से ही एक नियम बना लो कि सिर्फ भोजन के पश्चात ही एक बीड़ी पियोगे।
मरीज ने डॉक्टर की बात सुनकर इलाज कराना शुरु कर दिया। कुछ महीने के बाद मरीज का स्वास्थ्य एकदम सुधर गया।
डॉक्टर- देखा, मेरे बताए परहेज से तुम्हें कितना स्वास्थ्य लाभ हुआ।
मरीज- लेकिन डॉक्टर साहब, एक दिन में बीस बार भोजन भी कोई सरल कार्य नहीं है।
************************************
अध्यापक (चिंटू से)- तुम गणित में फेल हो गए?
चिंटू (अध्यापक से)- मैं क्या करता? आपने ही गलत पढ़ाया।
कभी 4 और 4 आठ कहा, कभी 6 और 2 आठ बताया और कभी 5 और 3 आठ बताया।
*********************************
संता (बंता से)- कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे, आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
बंता (संता से)- दरअसल दो दिन बाद उसका रिजल्ट निकलने वाला है और मैं आज ही एक महीने के लिए टूर पर जा हूँ ।
*****************************
संता (बंता से)- शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।
बंता (संता से)- नही भाई, आप गलत कह रहे हैं।
संता- क्यों, पिछले साल बाढ़ से हजारों लोग नहीं मरे थे?
खूबसूरत गद्य, अद्भुत वाक्यरचना...ब्लॉगिंग में सक्रियता यूं ही बनाए रखें। कभी हमारे चौराहे--www.chauraha1.blogspot.com पर भी आएं.
ReplyDelete